भू-धंसाव की चपेट में आए उत्तराखंड के जोशीमठ शहर के हालात आने वाले दिनों में और खराब हो सकते हैं. घरों से लेकर सड़कों और खेतों तक में दरारें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जहां स्थानीय प्रशासन लोगों को संकट से बचाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं मौसम भी मानो परीक्षा ले रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, जोशीमठ और गढ़वाल समेत कई इलाकों में 11 से 14 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. वहीं, ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में बारिश हुई तो जोशीमठ में दरारें और गहरी हो सकती हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ के आसमान में घने बादलों के बीच बारिश जबकि ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है.
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से 11 से 14 जनवरी के बीच जोशीमठ समेत पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.